खुर्जा। ।भारत पुष्प। ग्राम टैना गोसपुर में राजस्व वसूली के लिए पहुंची विधुत टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। जिसकी नामजद तहरीर कोतवाली नगर में अवर अभियंता हदय शंकर प्रजापति द्वारा दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि ग्राम टैना गोसपुर निवासी एक उपभोक्ता पर 39979 का बकाया चल रहा था। जिसकी वसूली एवं कनैक्शन विच्छेदन के लिए विधुत टीम ग्राम में पहुंची तो उपभोक्ता द्वारा अपने परिजनों के साथ विधुत टीम के साथ मारपीट की गई है।
![]()
