खुर्जा। ।भारत पुष्प। नगर में इस समय श्री स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल श्रद्धालुओं के लिए भक्ति का सागर बना हुआ है। श्री स्वामी हरिदास संकीर्तन मंडल के भजन गायकों के भजनों पर कोई भी श्रद्धालु अपने को नृत्य करने से अछूता नहीं रख पाता है। इसी क्रम में रविवार को श्री हरिदास संकीर्तन मंडल द्वारा नगर के जटिया अस्पताल स्थित मंदिर के प्रांगण में भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमोद भारद्वाज गुरूजी प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट अजय कौशल मनीष तायल बंटी सैनी विक्रम आदि गायककारों ने जमकर भक्ति का रस बखेरा। गायककारों के भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु जमकर झूमे और भजनों का जमकर आनंद लिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रमोद भारद्वाज गुरूजी ने बताया कि मंडल द्वारा हर माह के तीसरे रविवार को किसी भी स्थान पर संकीर्तन का आयोजन किया जाता है। मंडल द्वारा इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। केवल सनातन धर्म को आगे बढाने के लिए मंडल द्वारा संकीर्तनों का आयोजन किया जाता है। उन्होनें बताया कि मंडल की लोकप्रियता देखकर नगर के बाहर होने वाले संकीर्तनों में भी आमंत्रित किया जाता है।
![]()
