सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। सनातन धर्म के अनुसार हिंदू वर्ष के श्रावण मास मे भोलेनाथ का शासन चलता है क्योकि बताया जाता है की जब विष्णु जी यानी देवता आषाढ़ मास मे विश्राम करने चले गये तो अपनी बागडोर शंकर भगवान को सोंप गये थे तभी श्रावण मास से भगवान भोलेनाथ का शासन शुरु हो गया था और दीपावली के बाद देवउठान एकादशी तक भोलेनाथ ने ही शासन चलाया था इसलिए श्रावण मास मे बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना बहुत उत्तम व फलदायक बतायी गयी है इसलिए पूरे श्रावण मास में भोलेनाथ की पूजा अर्चना आमजन करते है और सबसे उत्तम श्रावण के सोमवार को अति महत्वपूर्ण बतायी जाती है।
उसी क्रम में श्रावण मास की 21 जुलाई को मंदिर श्री शिवालय हरदयाल पर पहली बार कायस्थबाड़ा डाक कांवड़ सेवा समिती ने शिवलिंग पर महाकाल का विकराल रुप का भव्य श्रंगार कर उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग जैसा स्वरुप दे दिया। जिसे देखकर भोले के भक्त भाव विभोर हो उठे और ओर सबसे पहले विधीविधान से भस्म आरती की गयी। उसके बाद पंचमेवे अर्पण कर फूलमाला अर्पित कर सभी भक्तगण ने मिलकर भव्य आरती की कर भव्य दर्शन कर धर्म लाभ ऊठाया और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कांवड़ सेवा समिति के पदाधिकारी अमन, चेतन, हिंसाओं, नितिन, वैभव, लवकेश वर्मा के अलावा नगर के सैंकड़ो भक्तगण मौजूद रहै।
![]()
