खुर्जा/सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जनपद बुलंदशहर के तमाम शिवालयों मे भोले बंब के जय-जयकारों से शिवालय गुँज उठे और भोले के भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की खुब जमकर पूजा अर्चना व भजन-कीर्तन कर आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया। उसी क्रम मे खुर्जा नगर भी पीछे  नही रहा। नगर के श्री सिद्धेश्वर मंदिर श्री भूडा मंदिर व श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर जमकर भक्तों की अपार भीड रही। यहां तक की भीड को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन भी सेवादारों के साथ समुचित मात्रा में मौजूद रहा।

वहीं सिकंदराबाद के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कांवड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 नन्हें-मुन्ने बच्चों ने छोटी-छोटी, सुंदर-सुंदर मनभावनी कांवड़ सजाकर भाग लिया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ में ढ़ोल नगाढ़े के साथ सभी बच्चों स्कूल से अपनी-अपनी मनमोहक कांवड़ लेकर चहलकदमी करते हुए मंदिर श्री शिवालय मीनाक्षी में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान विद्यालय का वाहन ओर प्रधानाचार्य समस्त आचार्यगण सहित मौजूद रहा और इसके अलावा प्रबंधक समिति के पदाधिकारी अरविंद दीक्षित, शिव प्रकाश काका, जगदीश बजाज, मौजूद रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य व अरविंद दीक्षित ने बताया की यह जलाभिषेक आज इसलिए कराया गया की शिवरात्री को शिवालयों मैं अधिक भीड़ रहेगी और बताया की इस आयोजन से बच्चों में धर्म के प्रति जाग्रती पैदा होती है।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *