–कॉपीराइट एक्ट व टेडमार्क अनिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकद्मा
खुर्जा।भारत पुष्प। हैवल्स कंपनी का नकली सामान बाजार में बिकने की सूचना पर कंपनी के अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ बाजार में छापेमारी की गई। इस दौरान तहसील रोड स्थित एक दुकान पर कंपनी की मौहर लगा नकली तार व जंक्शन क्षेत्र में कंपनी की मौहर लगी सिलाई मशीने जब्त की गईं। कंपनी अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट व टेडमार्क अनिनियम के तहत दुकानदारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। हेवल्स कंपनी के कार्यरत अभियंता आशीष यादव के अनुसार कंपनी को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि खुर्जा क्षेत्र में कंपनी की मौहर लगा नकली सामान बिक रहा है। जिसकी जांच के लिए उन्हें भेजा गया उनके द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर तहसील रोड पर राजीवन ब्रदर्स की दुकान पर छापेमारी की गई तो वहां से कई बंडल नकली तार जिस पर कंपनी की मौहर लगी थी जब्त किए गए इसके अलावा जंक्शन क्षेत्र में गोयल इलैक्टकल की दुकान से पांच सिलाई मशीने पकडी गईं।
![]()
