अरनियां ।भारत पुष्प। ग्राम कहरौला के चामुंडा मंदिर पर 11 दिवसीय विशेष साधना के संपन्न होने के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारे के साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीणों ने जरूरतमंद मरीजों की सहायतार्थ स्वेच्छा से रक्तदान किया। अरनिया के निकट ग्राम कहरौला में गांव में सुख शान्ति और समृद्धि की कामना से गांव के ही सन्यासी रिंकू पांचाल पिछले 11 दिनों से अनवरत खड़े रहकर निराहार तपस्या कर रहे थे। शुक्रवार को उनकी साधना सम्पन्न होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के अवसर पर राष्ट्र चेतना मिशन एवं सत्य मन सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कहरौला के चामुंडा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, सत्य मन सेवा संस्था के अध्यक्ष अजय सिंह चौधरी, कार्यक्रम संयोजक देव कश्यप एवं जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर प्रियेश कुमार ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। शिविर में गांव निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग मूलचंद शर्मा सहित देव कश्यप, अंकित अग्रवाल, अमरजीत प्रजापति, भूदेव कोली, विपिन कश्यप, रोहताश भगत, जय प्रकाश, श्याम बिहारी, सुंदर लाल, सनी शर्मा, सोनू प्रजापति, नारायण तिवारी, सौरभ गर्ग आदि 3 दर्जन ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों की सहायता हेतु स्वैच्छिक रक्तदान किया। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं को अभिनंदन पत्र प्रदान किये। व्यवस्थाओं में हेमन्त सिंह, देव कश्यप, पूर्व प्रधान राजेश गोस्वामी, रमेश चंद सूर्यवंशी, कुलदीप भारद्वाज, विकास सिंह, रवि पाल, धनंजय सिंह, देवेश शर्मा आदि सम्मिलित रहे।
![]()
