–कुंज बिहारीदास महाराज की भव्य भजन संध्या का हुआ आयोजन
खुर्जा ।भारत पुष्प। नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर पिछले एक सप्ताह से माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह काफी धूमधाम से मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित किया जा रहा था जिसके अंतर्गत मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर पर देवी भागवत का आयोजन भी कराया गया जो एक सप्ताह तक चला।

22 फरवरी को माता रानी के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर प्रातः काल से ही मंदिर पर माता रानी के दर्शनों के लिए अपार भीड़ पहुंचने लगी माता रानी का रूप व श्रृंगार बहुत ही मनमोहक लग रहा था भक्तों ने माता रानी से अपनी मनोकामना मांगी तथा माता रानी को फल फूल मिष्ठान प्रसाद आदि अर्पण किया मंदिर कमेटी की तरफ से पूरे दिन मंदिर में पहुंचे भक्तों को हलवे का प्रसाद वितरण किया गया दोपहर के समय मंदिर प्रांगण क्षेत्र में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भंडारा प्रसाद सभी भक्तों व राहगीरों को बड़े प्रेम के साथ वितरित कराया गया।

शाम के समय मंदिर प्रांगण में वृंदावन से पधारे श्री कुंज बिहारी दास जी महाराज के के द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जो देर रात्रि तक चला श्री कुंज बिहारी दास के सुंदर-सुंदर भजनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया तथा भजन संध्या का पूर्ण आनंद प्राप्त किया तत्पश्चात भक्तों के बीच छप्पन भोग का प्रसाद किया गया भक्तों द्वारा मंदिर पर केक काटकर माता रानी की 29वीं वर्षगांठ मनाई गई।

कार्यक्रम में एसडीम कमलेश कुमार गोयल भी परिवार सहित पहुंचे व्यवस्थाओं में प्रधान संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट प्रेम प्रकाश अरोड़ा अजीत मित्तल अनिल महाराजा विकास वर्मा दुष्यंत अग्रवाल सुनील कुमार सिंह मनीष गुप्ता प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट शेखर वर्मा डॉ नरेश चंद शर्मा डॉक्टर शलभ शर्मा आदि मौजूद रहे।
![]()
