बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। मिशन शक्ति के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें Shahi exports private limited sector 11 Noida , Holy Herbs एवं अन्य तीन कंपनी द्वारा प्रतिभा किया गया प्लेसमेंट ड्राइव में 73 छात्राओं ने प्रतिभा किया जिनमें से 35 छात्राओं को रोजगार मिला प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन संयुक्त रूप से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर और सेवायोजन कार्यालय बुलंदशहर द्वारा किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में 73 छात्राओं ने प्रतिभा किया है जिनमें से 22 छात्राओं को Holy herbs ने वेतनमान रुपए 15000 तथा Sahi Exports private limited sector 11 Noida कंपनी द्वारा 10 छात्राओं को वेतनमान 19500 अधिकतम एवं तीन अन्य अधिष्ठानों में तीन छात्रों का रुपए 12000 का चयन किया इसमें स्विंग टेक्नोलॉजी ड्रेस मेकिंग फैशन टेक्नोलॉजी कॉस्मेटोलॉजी एवं स्टेनोग्राफर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की छात्राओं ने प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभा किया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार एवं सेवा योजना अधिकारी आशीष सिंह द्वारा चयनित छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए नियुक्ति पत्र प्राप्त करके छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्लेसमेंट प्रभारी चंद्रिका राम फिरोज खान एवं अंकित शर्मा समेत संस्थान के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
![]()
