सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने पारिवारिक दीपावली मिलन व मातृ-पितृ सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया गया उसके बाद शाखा अध्यक्ष अनिल मोघा द्वारा स्वागत उद्वोधन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय चेयरमैन एससी गर्ग व वीएस सक्सैना ने दीपावली पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने सुविचार रखें और उसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की शिक्षिका स्नेहिल गौड व बच्चों द्वारा मातृ-पितृ सम्मान के विषय पर गीत की प्रस्तुती दी गयी और साथ ही साथ शिक्षिका व बच्चो को सम्मानित किया गया उसके बाद शाखा के सदस्यों द्वारा उनके माता पिता का सम्मान विधिवत तरीके से शाँल व मालार्पण एंव पुष्प अर्पित कर कराया गया ओर सभी माता पिताओ को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में संदीप गर्ग ने मातृ-पितृ के सम्मान में एक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हरशरण शर्मा किया। कार्यक्रम में शाखा के पदाधिकारी एसएन शर्मा, वेदप्रकाश गुप्ता, जुगल किशोर बंसल, विभोर गुप्ता, आरपी अग्रवाल, आरके गुप्ता, शिव प्रकाश काका, नीरु गुप्ता, माधुरी गर्ग, के अलावा सदस्यगण मौजूद रहे।
![]()
