खुर्जा। ।भारत पुष्प। सेवा भारती द्वारा संचालित कालिंदी कुंज संस्कार केंद्र पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। केंद्र के बच्चों द्वारा रंगोली बनाई गई, दीप जलाए गए। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष अविनाश तायल द्वारा बच्चों को बताया गया कि हम दीपावली का उत्सव क्यों मनाते है। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई और फल का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष अविनाश तायल ने बताया कि केंद्र के बच्चों के साथ कालिंदी कुंज सेवा बस्ती के हर घर मै संपर्क किया जायेगा, और खील खिलौने और मिष्ठान का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सरवचन सिंह, प्रिया, गौरी, रामकृष्ण, जगत, मुकुट लाल आदि उपस्थित रहे।
![]()
