खुर्जा। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। पुलिस ने नेत्रपाल हत्याकांड के मामले का खुलासा कर दिया है। एएसपी डाक्टर तेजवीर सिंह ने नेत्रपाल हत्याकांड मामले का फर्दाफाश करते हुए बताया की खुर्जा कोतवाली थाना पर 19 अक्टूबर 25 को सूचना मिली थी की खुरजा क्षेत्र के श्मशान घाट में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी थी काफी दौड़ भाग करके इस मामले में एक आरोपी रविन्द्र अमरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया की मृतक नेत्रपाल पर 3200 रुपए उधार चल रहे थे। उन रुपयों को देने मे नेत्रपाल आनाकानी कर रहा था इसलिए मेनें उसको बुलाकर रोज की तरह शराब पार्टी कर अपने पैसै मांगे तो भी आनाकानी करते हुए गाली-गलौज करने लगा ओर विवाद इतना बढ़ गया की में रविन्द्र नें गुस्से में आकर नेत्रपाल के सिर में ईंट से कई बार कर दिये जिस कारण उसकी मौत हो गई। बताया गया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
![]()
