बुलंदशहर। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। डिवाई क्षेत्र के गांव घुसराना हरिसिंह निवासी का भूपेंद्र उर्फ भूपा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। एएसपी डाक्टर तेजवीर सिंह ने प्रैस वार्ता कर भूपा हत्याकांड मामले का फर्दाफाश करते हुए बताया की डिवाई थाना पर 18 जुलाई 25 को सूचना मिली थी की डिवाई क्षेत्र के गांव घुसराना हरिसिंह   में एक युवक भूपेंद्र उर्फ भूपा की गांव के बाहर गले में फंदा लगा हुआ पड़ा है। सूचना पर स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी थी काफी दौड़ भाग करके इस मामले में 2 वर्षा व गौरव को गिरफ्तार कर लिया और वर्षा से पूछताछ की तो वर्षा नें बताया की की में अपने देवर भूपा का शादी अपनी बहन से करवाना चाहती थी मगर भूपा ने मेरी बहन से शादी करने से इंकार कर दिया और उसके मामा की लड़की से शादी कर ली इसी बात से भाभी वर्षा नाराज हो गयी और भूपा को उसके व  आरोपी गौरव के अवैध संबंध के बारे में जानकारी होने पर गोरव ने अपने साथी छोटेलाल के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से भूपा को बुलाकर उसके गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर गांव के बाहर फेंककर फरार हो गये थे। इस खुलासा टीम में डिवाई कोतवाल रविरतन सिंह, उ0नि0 विनय यादव, महिला सबइंस्पेक्टर रीचा वर्मा, का0 दलवीर सिंह, अजय यादव, महिला कांस्टेबल करिश्मा मोजूद रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *