जालखेड़ा। ।भारत पुष्प। युवा मंडल जालखेड़ा द्वारा टीम एकलव्य के सहयोग से जालखेड़ा प्रीमियर लीग (JPL) 2025 का सफल आयोजन किया गया। वर्ष 2008 से चली आ रही यह खेल परंपरा इस वर्ष भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुई। क्रिकेट प्रेमियों से सजे मैदान में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और टीम स्पिरिट का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में गौरव गुप्ता की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान इंजीनियर विपिन जादौन को उनके सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए दिया गया। ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) सचिन जादौन को 73 रनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राप्त हुई, जबकि सोनू ठाकुर ने 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। गेंदबाजी में मनीष कौशिक ने कुल 7 विकेट झटकते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब हासिल किया, जिनके बाद कुलदीप सिंह ने 6 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गांव के वरिष्ठजन, खेलप्रेमी और दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल के सदस्यों ने अत्यंत सजीवता के साथ किया। JPL 2025 ने न केवल खेल प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि गांव के युवाओं में एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी सशक्त बनाया। जालखेड़ा की यह गौरवशाली परंपरा – “JPL: एक खेल, एक पहचान” – आने वाले वर्षों में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ जारी रहेगी।
![]()
