खुर्जा। ।भारत पुष्प। गोपाष्टमी पर्व के पावन अवसर पर रोटरी क्लब खुर्जा द्वारा नई बस्ती गौशाला में गौचर (गायों के चारे) का दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सेवा कार्य में सभी रोटेरियन सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर गौ सेवा का पुण्य अर्जित किया। कार्यक्रम का आयोजन क्लब के सचिव रोटेरियन सुशील ढींगरा के संयोजन में हुआ। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अराध्य कुमार ने कहा कि “गोपाष्टमी का पर्व हमें गौ सेवा, करुणा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। गाय मानव समाज के लिए अन्न, दान और समृद्धि की प्रतीक है।”सभी सदस्यों ने गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया और श्रद्धाभाव से गौ माताओं के चरण स्पर्श किए। सचिव रोटेरियन सुशील ढींगरा ने बताया कि रोटरी क्लब खुर्जा द्वारा ऐसे सामाजिक और सेवा कार्य लगातार चलते रहते हैं। जिससे समाज में सेवा, सद्भाव और मानवीय मूल्यों का संदेश प्रसारित हो । इस अवसर पर रोटेरियन कुलदीप शर्मा, रोटेरियन सचिन शर्मा, रोटेरियन जितेन्द्र बंसल, रोटेरियन बकुल तायल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
![]()
