अनूपशहर। सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस पावन अवसर पर अनूपशहर में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाई और दान-पुण्य कर धर्मलाभ अर्जित किया। पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त रहा। प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रही। मस्तराम घाट पर श्री हरिदास चैरिटेबल ट्रस्ट, खुर्जा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबा जयप्रकाश ने बताया कि श्रद्धालुओं के विश्राम आदि के लिए सुंदर और सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि भंडारा 3 नवंबर से प्रारंभ होकर 6 नवंबर तक चलेगा। ट्रस्ट के संस्थापक सोनपाल सिंह ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सेवा एवं समर्पण के कार्य किए जाते हैं, जिनमें कक्षा 1 से 8 तक निशुल्क शिक्षा, अनाथालय एवं वृद्धाश्रम संचालन, गरीब कन्याओं के विवाह, शीतकाल में स्वेटर वितरण, ग्रीष्मकाल में शीतल जल सेवा तथा वृक्षारोपण जैसे कार्य प्रमुख हैं। इस अवसर पर सोनपाल सिंह चौहान, डीसी गुप्ता, बाबा जयप्रकाश, एडवोकेट ममता अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, जयप्रकाश, गिरिराज सिंह फौजी, रामवीर सिंह, पवन फौजी, गुड्डू, मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, बृजपाल मुतैना, प्रदीप हबीबपुर, हर्ष सिंह, पिंटू चौधरी, कुशाल भाटी, सुभाष भाटी आदि का विशेष सहयोग रहा।
![]()
