अनूपशहर। ।भारत पुष्प। आस्था और श्रद्धा के पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अनूपशहर में गंगा स्नान मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया जा रहा है। मेले को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित सम्पन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। स्नान के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए घाट पर बैरिकेटिंग कराने के साथ ही गोताखोरों की तैनाती की गई है। साथ ही नाव से भी पुलिस टीम, गोताखोर द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने गंगा मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान करने के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नाव से भी भ्रमण करते हुए घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रमोद कुमार पांडेय, एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह, एएसपी ऋजुल, उप जिलाधिकारी अनूपशहर प्रियंका गोयल, सीओ रामकरण सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()
