स्याना। ।भारत पुष्प। न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2025 के अंतर्गत 9-11-2025 को स्याना क्षेत्र की न्याय पंचायत घनसूरपुर की खेलकूद प्रतियोगिता स्याना डिग्री कॉलेज घनसूरपुर के खेल मैदान पर सम्पन्न हुई । जिसका शुभारंभ विधायक देवेंद्र सिंह लोधी एवं विजय लोधी सांसद प्रतिनिधि द्वारा फीता काटकर किया गया। देवेंद्र सिंह ग्राम प्रधान घंसौरपुर संयोजक मोनू लोधी संदीप त्यागी विक्रांत त्यागी उपस्थित रहे । खेल कूद प्रतियोगिताओ में दौड़,कब्बड्डी, वॉलीबॉल आदि बालक/बालिका वर्ग में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी खेल प्रतियोगिताएं का सफल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुलदीप चौहान द्वारा किया गया और बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक के पीटीआई की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 100 मीटर बालक वर्ग में हर्षित प्रथम,अतुल द्वितीय स्थान पर प्रिंस तृतीय स्थान ने प्राप्त किया । 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम, सृष्टि,स्वाति द्वितीय एवं राखी तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी में स्याना देहात विजेता रहे एवं खो-खो में स्वामी सत्यानंद विद्या मंदिर कॉलेज की टीम विजेता रही। बालिका कबड्डी में रॉयल पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही।
![]()
