सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। देहात के तिलबेगमपुर व मढ़ैया में बिजली विभाग टीम ने बिजली चोरी रोको अभियान के अंतर्गत छापेमारी कर पकड़े 09 बिजली चोर, सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बिजली चोरी रोको अभियान के अंतर्गत गांव तिलबेगमपुर व तिल की मढ़ैया में सुबह तड़के में बिजली विभाग की टीम नें बिजली चोरी रोको अभियान के अंतर्गत छापेमारी कर 09 बिजली चोरो को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसमें 09 बिजली चोरो से 14 किलोवाट की चोरी होते हुए पकड़ी गई। एसडीओ रवि कुमार ने बताया की बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी रोको अभियान चलाया जा रहा उसी के अंतर्गत सुबह तड़के में छापेमारी कर बिजली चोरी करने वाले 09 बिजली चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया जिसमें 09 बिजली चोरो द्वारा 145 किलोवाट बिजली चोरी करते पायी गयी। छापेमारी अधीक्षण अभियंता महेश कुमार अहियार के आदेशानुसार एक्सईएन राहुल कुमार शर्मा व उपखंड अधिकारी सिकंदराबाद रवि कुमार के नेतृत्व में की गई। इस ओपरेशन में एक्सईएन राहुल कुमार शर्मा, उपखंड अधिकारी रवि कुमार, जेई संजय कुमार मौर्या, श्रीकृष्ण, शाहीद हसन मौजूद रहै। चोरी करने वालो से विद्युत विभाग के अधिकारीगणों ने अपील करते हुए कहा की बिजली की चोरी ना करे और जुर्माने से बचे। यह बिजली चोरी रोको अभियान लगातार चलता रहेगा।
![]()
