सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। आजकल बेटीयां भी पढ़ लिखकर हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ भाग लेकर बेटो से कम नही है। हर क्षेत्र में लड़की अपने मां-बाप, शहर गांव का नाम रोशन कर रही है। उसी क्रम में शुभी अग्रवाल पुत्री स्वाती अग्रवाल धर्म पत्नि स्वर्गीय विनित अग्रवाल ने सीए परीक्षा पास कर अपने मां-बाप व नगर एंव जिले का नाम रोशन कर दिखाया। नगर की इस होनहार बेटी शुभी अग्रवाल नें बताया मेरी माता जी से जो प्रेरणा मिली थी मेनें उस प्रेरणा का पालन कर में आज में उस मुकाम पर पहुंच गयी हुं। और उनकी ही प्रेरणा से में उस मुकाम तक पहुंच कर दिखाउगीं जिसे देखकर मेरी मां के सपनें साकार हो जायेगें। शुभी के सी0ए बन जाने पर घर में खुशी का माहौल बन गया।
![]()
