सिकन्द्राबाद ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। तहसील परिसर में लगे संपूर्ण समाधान में अपर आयुक्त बलराम व एडीएम वित्त विवेक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए और उनके द्वारा लोगों की फरियाद सुनी गई। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें तहसील स्तर के समस्त अधिकारियों की मौजूदगी आवश्यक होती है। सरकार की मंशा है कि लोगों को न्याय के लिए भटकना न पडे तथा एक ही छत के नीचे पीडित की फरियाद सुनकर उसे मौके पर निस्तारित करायी जाए।
तहसील में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में अपर आयुक्त बलराम सिंह व एडीएम वित्त विवेक कुमार, एसडीएम रेनू सिंह, क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह, तहसीलदार वालमेंद्रु भूषण वर्मा व ब्लाक अधिकारी मौजूद रहे ओर फरियादीयों की फरियादी सुनी। अध्यक्षता अपर आयुक्त बलराम सिंह ने की। तहसीलदार वालमेंद्रु भूषण वर्मा ने बताया की कुल 11 शिकायतों में से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतें विभागों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए भेजी गईं।
![]()
