खुर्जा ।भारत पुष्प। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई एकेपी डिग्री कॉलेज द्वारा प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विषय था “मेरा पहला वोट देश के लिए।” कार्यक्रम अधिकारी एकता चौहान ने बताया कि युवा मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त तत्वावधान में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान विषय पर शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में साफ सफाई कर श्रमदान किया। द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने पतंग पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखकर जन जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेविकाओं द्वारा I am a smart voter I vote for sure लिखकर एक सेल्फी स्टैंड बनाया और युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर भारती सोलंकी नन्दिनी, बुलबुल, माधुरी, विजयलक्ष्मी, काजल ,स्मृति आदि का सहयोग रहा।
![]()
