खुर्जा। ।भारत पुष्प। कालिंदी कुंज स्थित भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विधालय द्वारा एक निशुल्क हैल्थ चेकअप शिविर का आयोजन डा० बकुल तायल के निर्देशन में किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने करीब 100 लोगों की जांच की। शिविर में अनेक प्रकार की जांच भी की गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष राहुल राठी प्रबंधक सुनील गुप्ता आर्दश प्रधानाचार्या शालिनी अत्री मिताली अग्रवाल जितेंद्र गोस्वामी मित्रपाल सतीश सजल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
![]()
