सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। देश में लोकसभा चुनाव की तिथि निश्चित हो चुकी है। जिसके चलते चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गयी। आचार संहिता लागू होते ही सरकारी तंत्र हरकत में आ गया ओर आचार संहिता संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कराने में जुट गया ओर इसी आचार संहिता का पालन कराने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रेनू सिंह व सी0ओ पूर्णिमा सिंह ने मीडिया के सम्मुख होकर जनहित में आमलोगों को आचार संहिता के नियमों का पालन करने-कराने के लिए एक बैठक की। बैठक में बताया की आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख़ की घोषणा कर दी है ओर आचार संहिता भी लागू हो चुकी है सभी लोगों से अपील की जाती है की सभी लोग आचार संहिता का पालन करें ओर बताया की अपने वाहनों पर हुटर, जाती सूचक नाम व राजनैतिक पोस्टर ना लगाये ओर इसके अलावा कोई किसी प्रकार का उपद्रव ना करें जिससे आचार संहिता का उलंघन हो अगर कोई भी आमजन आचार संहिता का उलंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही जरुर की जायेगी।
![]()
