सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। सिरोंधन रोड़ स्थित पीएम पब्लिक स्कूल में अखिल भारतर्षीय यादव महासभा ने होली मिलन का आयोजन किया। जिसमें बताया गया कि भारत देश में सनातन धर्म के अनुसार फाल्गुन माह में होली का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है सूत्रों का दावा है की होली मनाने का मुख्य कारण बुराई को जला देना होता है इसी प्रकार राजा हिरण्याकश्यप की बहन होलिका ने प्रभु भक्त प्रह्रलाद को गोदी में लेकर अग्नि के बीच में बैठ गयी तो बुराई रुपी होलिका जल गयी ओर प्रभु भक्त प्रह्लाद बच गया तभी से होली का पवित्र त्यौहार मनाया जाने लगा ओर होली मिलन कर बुराई को समाप्त करने की प्रेरणा दी जाती है। होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका समासद संजय यादव व स्कूल के संचालक रविद्र यादव ने किया एवं मंच संचालक सुनील यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चैयरमेन डा0 प्रदीप दीक्षित ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जुलित कर पुष्प अर्पित कर किया। मंच पर मुख्य अतिथि डा0 प्रदीप दीक्षित, राजपाल यादव, संजय यादव, मुकेश यादव, मंचासीन रहे। कार्यक्रम के उपरांत यादव समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने होली के त्योहार व होली मिलन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। सभी मंचासीनो ने भी होली मिलन के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा जनों को दी ओर इसी मौके पर नगर पालिका चैयरमेन डा0 प्रदीप दीक्षित ने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए यादव समाज को रिझाते हुए कहा की में नगर सिकन्दराबाद में श्री कृष्ण द्वार का निर्माण कार्य अवश्य कराऊँगा। ओर श्री कृष्ण की प्रतिमा यादव समाज द्वारा लगायी जायेगी। इस कार्यक्रम के अंतिम चरण में होली का फाग खेला गया ओर एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर बडे सादगी से होली मिलन का कार्यक्रम किया। इस मौके यादव समाज से स्कूल संचालक रविद्र यादव, राजपाल यादव, मलखान यादव, सुनील यादव, संतोष यादव, मोहित शर्मा, सभासद संजय यादव, मावी, रिजवान, हाजी फईम के अलावा अन्य समाज व समुदाय के लोग मौजूद रहे।