खुर्जा। ।भारत पुष्प। गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा जी का अर्निया ब्लॉक के विभिन्न गांव में चल रहा जनसंपर्क गांव चलो अभियान। अभियान में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी वह कार्यकर्ता जनसंपर्क में लगातार भागीदारी ले रहे हैं रनियावली ,नागल, मीरपुर ,पहाड़पुर, पला ,हिस्सौती, नगरिया उदयभान, मैं स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया। घटाल रुकनपुर ऊंचा गांव महमदपुर में देर रात तक यह जनसंपर्क अभियान पूर्ण हो पाएगा। जनसंपर्क अभियान के अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर महेश शर्मा जी ने कहा मोदी जी द्वारा 400 पर का जो नारा दिया गया है मोदी जी को देश की जनता पर अटूट विश्वास है मोदी जी को देश से जितना प्यार है उतना ही प्यार देश की जनता का मोदी जी से है पिछले चुनावी घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने जो भी कहा वह पूरे देश को करके दिखाया है वह केवल कागज के पन्नों पर नहीं है 60 साल की देश की उपलब्धि को एक तरफ और 10 साल की उपलब्धि को एक तरफ रख करके देखें यदि अटल जी की सरकार में जितनी योजनाएं बनी थी वह कांग्रेस सरकार अधूरे मन से लागू करें अगर वह पूर्ण रूप से लागू की होती तो देश कहीं से कहीं पहुंच जाता।

देश अविकसित से विकासशील और विकासशील से विकसित होने की ओर अग्रसर है मोदी जी ने  2047 में देश को पूर्ण स्वाभिलंबी (विकसित) का जो नारा दिया है उसके पीछे इस देश की  जनता है जिसका सहयोग पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार को गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के कार्यों में भरपूर मिला है  तभी देश विकासशील से विकसित्ता की ओर बढ़ रहा है उसी तर्ज पर खुर्जा विधानसभा और गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की अन्य विधानसभा में किए गए जन उपयोगी कार्य जो अब देख रहे हैं उनका जब पूर्ण रूप से परिणाम आएगा तो पूरे क्षेत्र में खुशहाली ही खुशी होगी प्रत्येक जरूरतमंद को रोजगार के साधन मिलेंगे खेती के नए संयंत्र लगेंगे और जहां का युवा और किस महिला खुशहाल होती हैं वह देश सदैव तरक्की करता है गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र में इसके लिए भरपूर कार्य हुआ है और जनमानस का मन बन चुका है अबकी बार 400 पार।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *