खुर्जा (भारत पुष्प) एकेपी डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई एनएसएस एंजेल्स के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत बापू बाजार का आयोजन किया गया । बापू बाजार का उद्घाटन मुख्य अतिथि गांव प्रधान सुरेंद्र सिंह, सविता, सुमन सोलंकी व कार्यक्रम अधिकारी एकता चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम अधिकारी एकता चौहान ने बताया कि बापू बाजार सम्मान सहित सहायता है । इसके अंतर्गत छात्राओं ने कपड़े, खिलौनों व पुस्तकों की दुकानें लगाई । 5 रुपए व 10 रु में बस्ती के लोगों को सामान बेचा ।
बापू बाजार में स्वयंसेविकाओं ने मेहंदी की दुकान, गेम्स की दुकान भी लगे जो बच्चों के आकर्षण का केंद्र रही। बापू बाजार का उद्देश्य यह है कि किसी के सम्मान को क्षति पहुंचाए बिना सहायता करना। गांव प्रधान ढाकर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बापू बाजार जरूरतमंदों की सेवा के साथ समाज से जुड़ने का प्रयास है । सविता ने कहा कि बापू बाजार गांधीवाद के साथ राष्ट्र सेवा के साथ जीने की प्रेरणा देता है। सुमन सोलंकी ने कहा कि बापू बाजार समानता के साथ मानव सेवा है। इस अवसर पर सभी स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्राम की महिलायों ने बापू बाज़ार में जमकर ख़रीदारी की