सिकंद्राबाद।  ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले धूमधाम से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुए कहा गया कि भारत देश में सनातन धर्म के अनुसार फाल्गुन माह में होली का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है। सूत्रों का दावा है की होली मनाने का मुख्य कारण बुराई रूपी होली को जला देना होता है इसी प्रकार राजा हिरण्याकश्यप की बहन होलिका ने अपने भाई के पुत्र प्रभु भक्त प्रह्रलाद को गोदी में लेकर अग्नि के बीच में बैठ गयी तो बुराई रुपी होलिका जल गयी ओर प्रभु भक्त प्रह्लाद बच गया तभी से होली का पवित्र त्यौहार मनाया जाने लगा ओर होली मिलन कर बुराई को समाप्त करने की प्रेरणा दी जाती है। कार्यक्रम का शुभारंभ होली से संबंधित भजनो की प्रस्तुति से किया गया ओर कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण राधा के स्वरुप की झाँकीयों की प्रस्तुति भी दी गयी जिनकी अद्भुत छवि नजर आ रही है। इस मौके पर कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों को देखकर मौजूदा जनों में उमंग पैदा हो गयी ओर झूमकर नाचने गाने लगे ओर फूल बरसाकर फूलों की होली का आनंद लेते नजर आये। इस मौके पर ऐसोशियशन के डिविजनल सेक्रेटरी नितिन जैन व उनके साथियों ने सभी पत्रकार बंधुओं का स्वागत सत्कार पटका पहनाकर व भगवान श्री कृष्ण जी के बालरुप प्रतिमा देकर किया ओर उसके बाद सभी मौजूदा कंपनी के गणमान्य लोगों को भी पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में ऐशोशियशन के डिविजनल सेक्रेटरी च नितिन जैन, चैप्टर चैयरमेन विकास शर्मा, चैप्टर सेक्रेटरी रजत राही, वाईस चैयरमेन आर0बी वर्मा, संजीव गर्ग, शशि यादव, संदीप कुमार, के अलावा काफी लोग लोग मौजूद रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *