सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। जिला कप्तान श्लोक कुमार ने जिला बुलन्दशहर में अपराध रोको अभियान चला रखा है उसी के तहत वाछिंत, वारंटी, अवैध पशु कटान, सटोरियो की धरपकड़, आदि जैसे अपराधों को रोकने की मुहिम चला रखी है। उसी क्रम में पुलिस ने सलमान पुत्र जावेद निवासी चौधरीबाडा़ बदमाश को नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टीम में उनि धर्मेद्र वालियान दादरी गेट चौकी व हे0का राहुल कसाना मौजूद रहे।
![]()
