खुर्जा। ।भारत पुष्प। बडी होली स्थित श्री जागेश्वर मंदिर से मां महाकाली की शोभायात्रा का आयोजन मां भगवती निष्काम सेवा मंडल टस्ट के बैनर तले का किया गया। शोभायात्रा श्री जागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः श्री जागेश्वर मंदिर पर पहुंची जहां विधिवत रूप से शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा के दौरान अनेक बैंड बाजों व सुंदर सुंदर झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंड बाजों की धार्मिक धुनों से पूरा नगर मातामय हो गया। वहीं मां महाकाली के स्वरूप को देखने के लिए लोगों की अपार भीड उमड पडी और लोग मां महाकाली के इर्द गिर्द ही नजर आ रहे थे। इस दौरान मंडल के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
![]()
