खुर्जा। ।भारत पुष्प। श्री चतुरश्रेणी वैश्य महिला समिति के तत्वावधान में कन्या पूजन एवं निःशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ अखिल भारतीय चतुरश्रेणी वैश्य महासभा (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं राष्ट्रीय संयोजक जगमोहन गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर महासभा के द्वारा चार सिलाई मशीन इस केन्द्र को प्रदान की गयीं। इस सिलाई कढ़ाई केन्द्र का संचालन श्री चतुरश्रेणी वैश्य भवन, सुभाष रोड पर किया जाएगा। सर्वप्रथम सभी अतिथियों को मंचासीन कराया गया जिसमें अखिल भारतीय चतुरश्रेणी वैश्य महासभा (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय संयोजक जगमोहन गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पहलवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा सविता गुप्ता एवं श्री चतुरश्रेणी वैश्य महिला समिति खुरजा की अध्यक्ष नीतू गुप्ता रहे। तत्पश्चात महर्षि च्यवन ऋषि जी एवं दुर्गा भवानी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद तीन बार गायत्री मंत्र बोला गया। सभी अतिथियों का स्वागत फूलमाला, अंगवस्त्र एवं पगड़ी पहनाकर किया गया। श्री चतुरश्रेणी वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता जी द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी अतिथियों एवं मातृशक्ति का स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का परिचय अखिल भारतीय चतुरश्रेणी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनीत आर्य जी द्वारा सभी का परिचय कराया गया। कार्यक्रम का संचालन महिला समिति की सचिव इन्द्रवती गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समिति की उपाध्यक्ष एकता गुप्ता, उपसचिव नीलम गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमिला गुप्ता के साथ साथ समिति की सभी पचास सदस्याओं उपस्थिति रही। कन्या पूजन में इक्यावन कन्याओं को हलुआ चना व पूरी सब्जी का प्रसाद खिलाकर उपहार व पैसे भी भेंट किये गये। रोली चावल से टीका करके चुन्नी उढ़ाकर इन सभी माता शक्ति स्वरूपाओं को बिदा किया गया। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। अपने उद्बोधन में महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव नवीन कुमार द्वारा सभी उपस्थित मातृशक्ति के इस प्रयास को केवल चिंगारी मात्र बताया। भविष्य में इस केन्द्र के विशाल स्वरूप की कल्पना का वर्णन भी किया। महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पहलवान एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता गुप्ता ने सभी मातृशक्ति का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगमोहन गुप्ता राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय चतुरश्रेणी वैश्य महासभा ने महर्षि च्यवन ऋषि को नमन करते हुए सभी उपस्थित जनसमूह को नवरात्रि की बहुत बहुत बधाई देते हुए अपने वक्तव्य में महिला समिति को इस महती प्रयास के लिए साधुवाद दिया। आपने सजातीय महिलाओं को समाज की दशा और दिशा बदलने के गुण बताए। आपने समाज एवं राजनिति में भी महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। अपने आदि पिता महर्षि च्यवन ऋषि की जयंती भी पूरे देश में ऋषि पंचमी के दिन मनाने का एवं अपने अपने घरों में महर्षि च्यवन ऋषि की फोटो लगाने का आवाहन किया। महर्षि च्यवन ऋषि जी के जयंती के दिन कोई विशेष व बड़ा कार्यक्रम करने के लिए भी सभी को प्रेरित किया। आपने महिला टीम को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। अखिल भारतीय चतुरश्रेणी वैश्य महासभा (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा खुरजा की पूरी महिला समिति को कन्या पूजन एवं निःशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र के लिए बहुत बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं। आपने मंच के माध्यम से महिला समिति को भविष्य में और भी सिलाई मशीन की आवश्यकता पड़ने पर सिलाई मशीन महासभा की ओर से देने का पूरा पूरा आश्वासन दिया। आपने बताया कि खुरजा अपने समाज की राष्ट्रीय राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। आपने बताया कि खुरजा महिला समिति के इस सार्थक प्रयास से अन्य शहरों की महिलाओं को भी बहुत बल मिलेगा। कार्यक्रम में चित्रा गुप्ता, सुषमा गुप्ता,नीशा आर्य, बबिता गुप्ता, अंशु गुप्ता, भारती गुप्ता, गीता गुप्ता, खुशबू गुप्ता,मीनू गुप्ता, नीलम गुप्ता, रजनी गुप्ता, शीतल गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, शशि गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *