मुजफ्फरनगर । ।भारत पुष्प। अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान से संबद्ध लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर मुजफ्फरनगर में विद्या भारती मेरठ प्रांत द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल अग्रवाल, कौशल विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा कार्यक्रम अध्यक्ष डोमेश्वर साहू, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र रहे । कार्यक्रम में जनपद बुलन्दशहर के खुरजा नगर के विद्यालय श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर की कक्षा दशम् की छात्रा भव्या को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया तथा कक्षा द्वादश के छात्र प्रशांत चौधरी को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किया गया ।
श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर जंक्शन मार्ग खुर्जा के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता को भारतीय संस्कृति एवं उसके मूल्यों को संरक्षित करने वाली संस्कृति ज्ञान परीक्षा में समस्त क्षेत्र में सर्वाधिक छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने पर सम्मानित किया गया ।