सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। क्षेत्र के मुहल्ला रिसालदारान में बिजली विभाग से उपखंड अधिकारी कृष्णा कोशिक, जेई शुभम, हिमांशु कुशवाहा मय स्टाफ ने पुलिस फोर्स के सहयोग से डोर टू डोर चैकिंग अभियान चलाकर बकायेदारों के बिल जमा ना होने वाले लोगों के कनैक्शन काटे। इस चैकिंग अभियान को देखकर मौहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया। जेई हिमांशु कुशवाहा ने बताया की सरकार के आदेश पर विधुत चोरी रोकने व बकायेदारों से बकाया वसूली अभियान के तहत कनैक्शन काटने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। साथ ही बिजली बिल जमा नहीं करने पर मीटर भी उखाड़ लिये गये हैं। उन्होनें बताया की मौके पर 7 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये थे उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है और कनैक्शन काटे गये हैं। साथ ही कुछ बकायेदारों ने मौके पर ही बकाया बिल जमा करा दिया था जिस कारण उनके कनैक्शन वापस जोड दिये गये थे। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने बताया की कुल 12 कनैक्शन काटे गये जिसमें से कुछ लोगों ने मौके पर ही बकाया जमा करा दिया था। रिपोर्ट के अनुसार 17 लोगों से 1 लाख पचास हजार रुपये की रिकवरी होनी बतायी जा रही है। उन्होनें कहा कि चैकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा। इस मौके पर एस0डी0ओ कृष्णा कोशिक के साथ जेई शुभम, हिमांशु कुशवाहा व पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *