हरदुआगंज। ।भाररत पुष्प। 108 एंबुलेंस पर एक एक्सीडेंट केस बहराम गाड़ी भारत पेट्रोल पंप के पास से आया और गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने में लगभग 5 मिनट लगे ईएमटी ने घटना स्थल पर ही मरीज की अच्छे से देखभाल की इस दुर्घटना में मरीज के बांए पैर में गंभीर चोट आई ईएमटी बिजेंद्र ने रास्ते में रास्ते में मरीज के सभी वाइटल की जांच की और कुशलता पूर्वक जे एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां पर मरीज की स्थिति अभी सामान्य है। इस संबंध में 102/108 एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी मोहम्मद अरशद जी बताया कि एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से समय पर पहुंचकर घायलों की जान बचाई  इसलिए दोनों एंबुलेंस कर्मी ईएमटी बिजेंद्र एवं पायलट हरकिशोर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया जल्द ही जनपद स्तर से इन्हें सम्मानित किया जाएगा।।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *