सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प। इस समय ओयो होटलों का नाम पूरी तरह गलत कार्यों में लिप्त होने की बात लोगों के जेहन में समा चुकी है। वर्तमान में जगह जगह कुछ ना कुछ घटना भी ओयो होटलों में होती नजर आयी है तभी से जिला प्रशासन की नींद उडी़ हुई है ओर जिला प्रशासन ताबड़तोड़ इन होटलों में छापेमारी करने में जुटा हुआ है। तहसील सिकन्दराबाद की एसडीएम रेनू सिंह व सीओ पूर्णिमा सिंह ने ककोड़ क्षेत्र के चांगोली मोड़ के पास 3 ओयो होटलों में ओचक निरीक्षण किया।
इस दौरान एसडीएम रेनू सिंह व सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया की ककोड़ क्षेंत्र के चांगोली मोड़ के पास संचालित ओयो होटलों में सुरक्षा की दृष्टि से ओचक छापेमारी की गयी ओर गहनता से जांच पड़ताल की गयी जिसमें होटलों के रजिस्टर व सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें एक होटल के कैमरों का बैकअप कम पाया गया ओर एक होटल बंद पाया गया। बताया गया कि होटल मालिकों व मैनेजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताई ना बरती जाये अगर होटल के अंदर कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी होटल संचालक की होगी ओर उस पर कार्यवाही भी की जायेगी।
![]()
