बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। जरूरतमंद मरीजों की सहायतार्थ राष्ट्र चेतना मिशन द्वारा ग्राम बनैल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 3 दर्जन युवाओं ने सहर्ष रक्तदान कर योगदान किया। ग्राम बनैल के पंचायत भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का प्रधान पति दिनेश राघव, हिन्दू रक्षा दल पहासू नगर अध्यक्ष राजेश सिंह सोही एवं राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने संयुक्त रूप से भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम ग्राम प्रधान पति दिनेश राघव एवं ग्राम सोही निवासी राजेश के रक्तदान के पश्चात स्थानीय गांव बनैल और आसपास क्षेत्र से पधारे कुल 36 लोगों ने राष्ट्र चेतना मिशन के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर स्वयं भी रक्तदान किया। राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह, बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड सेन्टर के मैनेजर विशाल त्यागी सहित अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र तथा उपचार भेंट कर अभिनंदन किया और उनका उत्साह बढ़ाया। हेमन्त सिंह ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाओं में घायल मरीजों, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के लिए नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है, जिनकी आपूर्ति स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से ही सम्भव हो पाती है। रक्तदान शिविर में दिनेश राघव, राजेश ठाकुर, सुमित शर्मा, ओमपाल सिंह, विकास कुमार, सुमित राघव, अरमान, मोहम्मद आरिफ आदि कुल 36 लोगों ने रक्तदान किया।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *