जहांगीरपुर :-(भारत पुष्प/कृष्णा वत्स) शनिवार सुबह जेवर की से आ रही मैक्स गाड़ी (UP 81 DT 3926) में क्षमता से अधिक पशुओं को भरा गया था जिसके कारण अपना वेलनेस खो दिया और शाहपुर से आ रही आर्टिका कार (UP37BT9723) से टकरा गई और वहीं पर विजय अग्रवाल की खड़ी स्कार्पियो पर पलट गई।गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया आर्टिका को चला रहे लव को अधिक चोट आई मैक्स मै बैठे सभी लोग मौका देखकर भाग गए। राहगिरो ने लव को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जिसका इलाज कराकर घरवाले ले गए।मौके पर पहुंची जहांगीरपुर चौकी पुलिस ने मैक्स को कब्जे में लेकर रास्ता खुलवाया। चौकी प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने बताया अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं आयी है तहरीर मिलने पर अग्रिम कारवाही की जाएगी।