–जमकर हुई खरीदारी

खुर्जा। ।भारत पुष्प। एकेपी डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम निजामपुर में चल रहे शिविर के छठे दिवस का शुभारंभ एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ में हुआ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनु आर्या ने बताया कि प्रथम सत्र में योगाभ्यास किया। द्वितीय सत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रसिद्ध उद्योगपति राजेन्द्र अग्रवाल ने मिट्टी कला पर प्रकाश डाला। आपने मिट्टी के प्रकार, मिट्टी तैयार करने की विधि मिट्टी के प्रकार के आधार पर गृहोपयोगी मिट्टी के बर्तनों के लाभ बताए।  

मिट्टी से अनेक उत्पाद बनाने भी सिखाये। तृतीय सत्र में स्वयं सेवा की अद्भुत पहल के अन्तर्गत बापू बाजार लगाया गया। जिसका शुभारंभ एन एस एस नोडल अधिकारी एकता चौहान ने रिबन काटकर किया। ग्राम निजामपुर को उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिया है।  यहां पर एनएसएस शिविर के अंतर्गत विभिन्न  गतिविधियों से  शिक्षा एवं जीवनस्तर बदलने का प्रयास किया जा रहा है। एकेपी डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा 2019 से  बापू बाजार की शुरूआत की गई थी। बापू बाजार सम्मान सहित सहायता है जिसके अन्तर्गत कपड़े, विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम तथा बच्चों के लिए स्टेशनरी तथा खिलौने का सामान जिसमें साडी 10 रूपए में, खिलौने 5 रूपए में तथा स्टेशनरी का सामान 2 रूपए में बेचा गया। बापू बाजार में ग्रामीण महिला तथा बच्चों ने जमकर खरीददारी की। न्यूनतम मूल्य में वस्तुएं प्राप्त कर ग्रामीणों के चहरे प्रसन्नता से खिल उठे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *