– लोगों को मिल रहा निशुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ

बुलंदशहर : जनपद में लोगों को निशुल्क एंबुलेंस सुविधा का लाभ मिल रहा है। सोमवार की सुबह जनपद के गुलावठी क्षेत्र में तैनात एंबुलेंस कर्मियों ने गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है। जिसके बाद जच्चा बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती भी कराया है। गर्भवती महिला के परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों का आभार जताया है। बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के गांव बड़ी निवासी मोहम्मद अली ने उनकी पत्नी गुफस्ता को पर प्रसव पीड़ा होने पर निशुल्क एंबुलेंस 102 पर कॉल की। सूचना मिलते ही एंबुलेंस गर्भवती महिला के घर पहुंच गई। एंबुलेंस कर्मी गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में गर्भवती को प्रसाद पीड़ा होने पर एंबुलेंस कर्मियों ने गाड़ी को रोक लिया। जहां एंबुलेंस कर्मियों ने गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। एंबुलेंस मे किलकारी गूंजते ही शिशु के माता पिता ओर स्टॉफ के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। एंबुलेंस ईएमटी  मुकेश कुमार, पायलट आबिद हुसैन ने एम्बुलेंस में ही सड़क किनारे प्रसव कराया है। इसके बाद गर्भवती महिला सहित नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में जिला प्रोग्राम मैनेजर योगेंद्र कुमार ने बताया सुरक्षित प्रसव के लिए समय-समय पर एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जनपद में एंबुलेंस का सभी ईएमटी और पायलट सुरक्षित प्रसव सहित प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित हैं।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *