रूकनपुर। सतनामी कन्या विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में चयनित ग्राम अरनिया खुर्द में द्वितीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ जय किशोर शर्मा के नेतृत्व में मलिन बस्ती में सफाई अभियान चलाकर ग्रामवासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने महिलाओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में स्वच्छता जागरूकता हेतु एक रैली आयोजित की गई जिसमें आदि स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता संबंधी : मन में रखो एक ही सपना ,स्वच्छ बनाना है भारत अपना/ अपना देश भी साफ हो, इसमें हम सब का हाथ हो/ जैसे नारे लगाकर व पट्टिका पर नारे लिखकर लोगों को जागरूक किया। शिविर के आयोजन पर विद्यापीठ के विद्यापीठ के अध्यक्ष सतगुरु बाबा रोहित कुंवर जी साहिब, सचिव देवेश कुमार तथा मार्गदर्शक व एनआरई सी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर केडी शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्तित्व की वह स्वयंसेवकों को बधाई दी। शिविर में प्रिया प्रिया शिवानी सुहानी दुर्गेश रुचि शर्मा नेहा कुमारी अंशु चौहान चाहत ज्योति भावना चंचल नीलम पूजा आदि स्वयं सेविकाओं ,लिपिक कुलदीप भारद्वाज परिचर विशन ने शिविर में महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया।