जहांगीरपुर-(कृष्णा वत्स) महाराजा अग्रसेन सरस्वती इण्टर कालिज में कक्षा 12 वी के छात्रों का विदाई समारोह हुआ कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्रों ने मिलकर कक्षा 12 के छात्रों ने विदाई दी इस मौक़े पर कक्षा 12 के छात्र काफी भावुक हुए कक्षा 9 व 11 के छात्रों ने मिलकर विद्यालय में एक रंगारग कार्यक्रम किया छात्रों ने एक दूसरे को मिलकर विदाई दी विद्यालय के डायरेक्टर पवन छौंकर ने सभी बच्चों को हार्दिक सुभकामना दी कक्षा 12 के छात्र मनीष चौहान, विशाल, मोनी गौतम, पारुल, तनु, काजल चौधरी, पलक चौधरी, मीनू, मीनाक्षी सभी छात्र को विदाई दी वही स्टाफ में प्रधानाचार्य अशोक कुमार, सुशील कुमार, पृथ्वीराज, बॉबी शर्मा, ललित मीना, जयप्रकाश, राजेन्द्र, प्रियंका पुष्पा, प्रभा दीपन्शु छौंकर फूलचंद भारद्वाज (शास्त्री) व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।