खुर्जा। नगर के कालिंदी कुंज स्थित भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विधालय में कक्षा 11 के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। जिसके लिए विधालय द्वारा समारोह आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम विधालय शिवकुमार गौण अध्यक्ष राहुल राठी प्रबंधक सुनील गुप्ता आदर्श द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। विदाई समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग प्रस्तुति दी गईं। कार्यक्रम के बीच में खेलों का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल के रूप में खुशी शर्मा व मिस्टर फेयरवेल के रूप में कक्षा 5 के लक्ष्य गोस्वामी को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सुनील गुप्ता आदर्श व प्रधानाचार्या शालिनी अत्री द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सदैव अच्छा नागरिक बनकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में विधालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।