बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के तत्वावधान में देशव्यापी आंदोलन की श्रृंखला में संगठन कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर के जिलाधिकारी कार्यालय में भी प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के जिला अध्यक्ष हेमन्त सिंह एवं महामंत्री पिंटू गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता राजेबाबू पार्क से जुलूस के रूप के नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। हेमन्त सिंह ने कहा कि हमारी सरकारों की अदूरदर्शिता और देश के नागरिकों के असहयोग के कारण दुर्भाग्य से भारत अब विश्व की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन गया है।

अंधाधुंध जनसंख्या के कारण ही देश में गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, सांप्रदायिक तनाव आदि अनेक समस्याएं विकराल रूप ले रही हैं। भारत के भविष्य को बचाने हेतु जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा पिछले 10 वर्षों से लगातार देश भर में व्यापक जन आंदोलन और जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। दर्जनों कार्यकर्ताओं ने देशहित में शीघ्र कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए प्रधानमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्ट्रेट में एसडीएम राकेश कुमार मौर्य को सौंपा। प्रदर्शन में राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के जिलाध्यक्ष हेमन्त सिंह, महामंत्री पिंटू गुर्जर, कृष्ण मिश्रा, न्यू गुप्ता, नमन कौशिक, काशी राठौर, रामअवतार लोधी, आमोद कुमार मीणा, विकास सिंह, हिमांशु गर्ग, रवि पाल, सनी हिंदू, मुकुल ठाकुर, निशान्त अग्रवाल, शुभित अग्रवाल, हिमांशु वाल्मीकि, महेश लोधी, प्रशांत ठाकुर, अजयवीर भाटी, चाहत राजपूत, अरुण राजपूत, शिवम चौधरी, देवेश शर्मा, लकी पंडित, कुलदीप अग्रवाल, विशाल पंडित, प्रवीण ठाकुर, आदि सम्मिलित रहे।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *