खुर्जा (भारत पुष्प) जैनिथ पब्लिक स्कूल (निकट नई तहसील)के विशाल प्रांगण में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा हवन (यज्ञ) का अनुष्ठान किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूज्य गणेश जी तथा विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया |
प्रस्तुत कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक राहुल राठी, मैनेजर नीलम राठी, प्रधानाचार्या गीता डैंग, उप प्रधानाचार्या बबीता शर्मा तथा समस्त अध्यापक गणों ने हवन में आहुतियां देकर अपने विद्यालय को उन्नति के शिखर पर पहुंचने की कामना की | इसके साथ ही विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया | कार्यक्रम के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया |