सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। भारतीय किसान यूनियन शंकर ने सिटी मजिस्ट्रेट बुलंदशहर को एक आठ सूत्रीय ज्ञापन सोंपा! ज्ञापन पत्र के अनुसार सर्वप्रथम सिकंदराबाद के नवागत एसडीएम द्वारा किसानों के कार्य न करने व कुशल व्यवहार ना करने व धमकाने के गंभीर आरोप लगाए ओर पहले बिंदु में किसानों की केसीसी की लिमिट बढ़ाने की मांग की ओर दूसरे बिंदु पर केंद्र व यूपी सरकार द्वारा किसानों को डीएपी खाद्य के साथ जबरन नैनो यूरिया देने पर लगायी रोक को वापस चालू करने की मांग उठायी ओर जैविक खेती को बढावा देने की मांग की ओर किसानों को उचित मूल्य मिलना चाहिए ओर तीसरे बिंदु पर बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल में की गयी वृद्धि का भाकियू विरोध करता है! चोथे बिंदु में एन एच 34 हाईवे पर जोखाबाद चार न0 कट व गुर्जर चौक पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग उठायी इसके अलावा पांचवे बिंदु मे जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रीयों से निकलते जहरीरे धुंयें व धुंध एंव विषैले पानी पर लगाम लगाने की मांग उठाते हुए कहा की हाईवे पर लगातार मौत हो रही है! छठे बिंदु में सभी रसायनिक उर्वरकों में पेस्टिसाइडों की सेंपिल करायी जाये ताकी असली नकली खाद्य को पहचान हो सके! सातवें बिंदु में तहसील सिकंदराबाद में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना ओर किसानों के खेती संबंधित सभी कार्य समय पर किये जाये ओर आठंवे बिंदु मे खतोनी मे हो रही खांमियों मे समय से सुधार किया जाये! इस ज्ञापन को सौंपते कर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान 29 जुलाई तक नहीं हो पता है तो हम लोग 30 जुलाई को तहसील सिकंदराबाद में घेराव कर भूख हड़ताल पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *