खुर्जा –भारत पुष्प– नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह के अंतर्गत गुरुवार को कथा व्यास ने भक्तों के बीच देवी भागवत की कथा का शुभारंभ किया इस दौरान कथा व्यास श्री विश्वक्सेना जी महाराज द्वारा सर्वप्रथम बताया की सूत जी महा राज ने भगवती का वर्णन सुनने के लिए सोनिक आदि ऋषियों ने निवेदन किया कि मां भगवती की पूजा से मोक्ष की प्राप्त होती है उन्होंने बताया किबीज मंत्रों का पाठ उच्चारण के साथ नही करना चाहिए भागवत जी को व्यासजी ने अंतिम ग्रंथ के रूप में लिखाभागवत जी को व्यासजी ने अंतिम ग्रंथ के रूप में लिखा है देवी भागवत के श्लोकों को मनन करना चाहिए,तभी देवी भागवत के पथ के अधिकारी होंगेसोलह माताओं संसार में रिद्धि सिद्धि को प्रदान करती हैं कथा व्यास जी ने कहा कि इस समय जब मंदिर में देवी भागवत चल रही है तब मंदिर में मंदिर में सभी धाम प्रकट हो गए हैं
कथा की व्यवस्था में प्रधान संजय वर्मा आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल अजय गर्ग एडवोकेट देवेश कौशिक निमिष कुमार गर्ग सतीश चंद्र शर्मा त्रिलोकी नाथ भार्गव मनोज सिंघल विकास वर्मा हितेश अग्रवाल, सचिव बंसल लितेश्वर् शर्मा, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।