छतारी : ।भारत पुष्प। बुधवार की रात अलीगढ़ अनूपशहर रोड स्थित छतारी दोराहे पर अज्ञात चोरों ने नकाब लगाकर तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदारों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है। छतारी के त्योर बुजुर्ग निवासी विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश की मोबाइल की दुकान है। जबकि रवि कुमार पुत्र उदयवीर सिंह का जन सेवा केंद्र सहित यामीन खां की बीड़ी, गुटखा, तंबाकू दुकान है। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकानों में नकब लगा दिया, चोरों ने विकास की दुकान में नकब लगाकर नए और पुराने मोबाइल, एसेसिरिज के साथ साथ करीब तीन हजार दो सौ पिचत्तर रुपए की नगदी चोरी कर ली। वही जनसेवा केंद्र से करीब पांच हजार रुपए नगद और कीमती सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उधर यामीन की दुकान से बीड़ी, तंबाकू और गुटका करीब पंद्रह सौ रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तीनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।