बुलंदशहर। ।भारत पुष्प। सामाजिक संस्था राष्ट्र चेतना मिशन के कार्यकर्ताओं ने नगर के सैकड़ों निर्धन और जरूरतमंद परिवारों के साथ दीपावली की खुशियाँ मनाईं। मिठाई, खिलौने और उपहार पाकर बच्चों ने भरपूर खुशी जतायी। अनूपशहर रोड स्थित झुग्गी बस्ती में कार्यक्रम संयोजक राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह के साथ दर्जनों कार्यकर्ता एकत्रित हुए। सभी ने बस्ती के दर्जनों झोपड़ियों के निवासी परिवारों को मिठाई का डिब्बा एवं दीपक आदि सामग्री का गिफ्ट पैक, सभी बच्चों को खिलौने, बाँटकर दीपावली की शुभकामनाएँ प्रदान कीं। छोटे छोटे मासूम बच्चों ने ढोल नगाड़े की धुनों पर नाचकर खूब जश्न मनाया। उसके उपरान्त नगर के नई मंडी, मोहन कुटी, बाईपास रोड, विकास भवन, रोडवेज बस स्टैण्ड आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे सैकड़ों परिवारों को भी मिठाई एवं उपहार वितरित कर दीपावली की ख़ुशियाँ साझा कीं। संस्था के इस वार्षिक आयोजन में राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग, विशाल अग्रवाल, राजीव सिंघल, सचिन गर्ग, पारुल अग्रवाल, अनिल गर्ग, आचार्य कृष्ण मिश्रा, नवीन गर्ग, रामावतार लोधी, मयंक गौड़, तुषार गुप्ता, सुधीर गर्ग, देवेश शर्मा, तेजा कुमार, आरव कुमार, मुकुल राजपूत, शुभित अग्रवाल, वासु अग्रवाल, हर्ष गुप्ता, लकी पंडित आदि उपस्थित रहे।
![]()
