सिकंद्राबाद। ।भारत पुष्प/पवन शर्मा। उ0प्र सरकार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर रन फोर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया है इस कार्यक्रम के अंतर्गत एकता व अखंड़ता को दर्शाने की कोशिश की गयी है। उसी क्रम में आज 31 अक्टूबर 25 को उ0प्र के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकंदराबाद पुलिसकर्मीयो नें नगर कोतवाल अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में रन फोर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित कर दौड़ लगायी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर कोतवाल अनिल कुमार शाही नें नगर कोतवाली से पुलिसकर्मी यूनिट को रवाना कर किया।

कार्यक्रम में पुलिसकर्मीयो के अलावा नगर के विभिन्न कोलिजों के एन0सी0सी के बच्चों नें भाग लिया। यह दौड़ नगर कोतवाली से चलकर परशुराम चौक,सम्राट मैरिज होम के सामने से होते हुए शाहजी डेरी पर सी0ओ भास्कर कुमार मिश्रा की मौजूदगी में सकुशल संपन्न हुई।  

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *