खुर्जा ।भारत पुष्प। एकेपी कॉलेज में पुस्तकालय विज्ञान विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जमाल अहमद सिद्दीकी तथा राजकीय महिला महाविद्यालय खरखोदा से डॉ देवेंद्र कुमार तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डिंपल विज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रो सिद्दीकी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तकालय किसी भी शैक्षणिक संस्थान का हृदय होता है। जिस प्रकार शरीर में हृदय का उत्तम स्वास्थ्य आवश्यक है वैसे ही महाविद्यालय में पुस्तकालय की समृद्धि तथा उत्तम रखरखाव आवश्यक होता है। आपने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बड़े लक्ष्य की प्राप्ति सही दिशा में प्रचंड पुरुषार्थ से ही संभव होती है । अपनी कमजोरी को अपनी ताकत में बदलने से असम्भव कार्य भी सम्भव हो जाते हैं। आज की संगोष्ठी के द्वितीय वक्ता डॉ देवेंद्र कुमार ने छात्राओं को डिजिटल लाइब्रेरी, इंक्लूनेट, ई पुस्तकालय, ई पीजी पाठशाला, सशक्त, स्वयं प्रभा, स्वयं, ई ज्ञान कोष आदि विविध साइटों की जानकारी प्रदान की। आपने लाइब्रेरी की सबसे कठिन पद्धति इंडिक नेम का बड़ा ही सरलता से ज्ञान कराया । लाइब्रेरी में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट को व्यवस्थित करना सिखाया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि वर्तमान का समय सूचना प्रौद्योगिकी का समय है आज डिजिटल जागरूकता की अत्यन्त आवश्यकता है। छात्राओं के लिए सभी सूचनाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध हैं। जिससे हम लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम की संचालिका महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका नीलू सिंह रहीं। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Loading

Spread the love

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *