सिकंदराबाद। ।भारत पुष्प। गांव अंधेल में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अकैडमिक ब्लॉक एवं छात्रावास का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी श्रुति ने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य 4 करोड़ 18 लाख की लागत से कराया जा है, कार्य पूर्ण करने की संभावित तिथि जनवरी 2026 है। वर्तमान में 78 परसेंट कार्य पूरा किया जा चुका है। शासन से कार्य के लिए 65 परसेंट धनराशि प्राप्त हुई है एवं आवश्यक धनराशि की माँग कर ली गई है। निरीक्षण के समय एकेडमिक बिल्डिंग में प्लास्टर का कार्य पूर्ण पाया गया, फ़र्श एवं फिनिशइंग का कार्य अवशेष है। एकेडमिक ब्लाक के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक चार क्लासरूम एवं तीन लैब, स्टाफ रुम इत्यादि का कार्य कराया जा रहा है बालिका छात्रावास में प्लास्टर कार्य प्रगति में पाया गया। छात्राओं हेतु 25 कमरे, वार्डन रूम, डाइनिंग हॉल इत्यादि का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। मानकों के अनुरूप ही कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए। मौक़े पर उपस्थित ग्राम प्रधान को विद्यालय तक आने वाले मार्ग को पक्का कराने के लिए कहा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद दीपक पाल, अधिशासी अभियंता वीके चौधरी उपस्थित रहे।
![]()
